Add To collaction

लेखनी आधे अधूरे मिसरे -प्रसिद्ध पंक्तियाँ काब्य प्रतियोगिता-09-Jul-2023 खड़ा हिमालय बता रहा है

शीर्षक:- खड़ा  हिमाचल  बता रहा है डरो न आंधी पानी से।


खड़ा हिमाचल  बता रहा है डरो न आंधी पानी से।
अब तुम भी खेलना सीखलो आग और पानी। से।।
तूफानौ से क्या डरना है कांटौ पर भी चलना सीखो।
धूप छांव जीवन का हिस्सा पर्वत भी चढ़ना सीखो।।
कभी अंधेरा कभी उजाला दूर अंधेरा करना सीखो।
आत्म ज्ञान का दीप जलाकर सबसे प्यार जताना सीखो।।
कठिन समय में हिम्मत  रखो शान से जीना सीखो।
कुछ खोकर ही कुछ मिलता है तूफानौ में जीना सीखो।।
नफरत करनेवाले प्यार  नहीं देते उनसे दूर रहना सीखो।
क्या खोया क्या पाया इसे भुलाकर शान से जीना सीखो।।

आधे अधूरे मिसरे/ प्रसिद्ध  पंक्तियाँ
नरेश शर्मा " पचौरी"

   9
2 Comments

Gunjan Kamal

16-Jul-2023 01:28 AM

👌👏

Reply

Alka jain

15-Jul-2023 11:24 AM

Nice 👍🏼

Reply